ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 2, 2022 11:43 am IST

कैनबरा, दो मार्च (एपी) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन वह पृथक-वास में रहते हुए अपने आधिकारिक दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।

मॉरिसन ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझमें फ्लू जैसे लक्षण हैं और मैं आगामी सप्ताह में ठीक होने लगूंगा।’’

उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध पर सरकार की प्रतिक्रिया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट में विनाशकारी बाढ़ पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे।

 ⁠

मॉरिसन मंगलवार को संक्रमित पाए गए थे और वह सिडनी में अपने आधिकारिक आवास में पृथक-वास में रह रहे हैं।

प्रधानमंत्री के साथ निकटता से काम करने वाले मंत्री बेन मोर्टन ने बुधवार को बताया कि वह भी संक्रमित पाए गए हैं। मोर्टन ने कहा कि उनमें बीमारी के खास लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उन्हें मामूली सिरदर्द हो रहा है।

एपी सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में