बांग्लादेश: संपादक परिषद के अध्यक्ष ने अंतरिम सरकार के एक धड़े पर हिंसा को शह देने का आरोप लगाया

बांग्लादेश: संपादक परिषद के अध्यक्ष ने अंतरिम सरकार के एक धड़े पर हिंसा को शह देने का आरोप लगाया

बांग्लादेश: संपादक परिषद के अध्यक्ष ने अंतरिम सरकार के एक धड़े पर हिंसा को शह देने का आरोप लगाया
Modified Date: December 28, 2025 / 01:17 am IST
Published Date: December 28, 2025 1:17 am IST

ढाका, 27 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के समाचार पत्रों की संपादक परिषद के अध्यक्ष ने अंतरिम सरकार के एक वर्ग पर ‘इंकलाब मंच’ के नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हुई हिंसा को रोकने के लिए कदम नहीं उठाने का शनिवार को आरोप लगाया।

हादी को 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मार दी गई थी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया, लेकिन 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई।

उसी शाम, भीड़ ने दो समाचार पत्रों ‘डेली स्टार’ और ‘प्रोथोम आलो’ के कार्यालयों में आग लगा दी। ढाका में स्थित 50 साल से अधिक पुराने प्रगतिशील सांस्कृतिक समूहों, छायानात और उदिची शिल्पी गोष्ठी को भी नष्ट कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने मैमनसिंह में एक कारखाने के हिंदू मजदूर की पीट-पीटकर हत्या भी कर दी।

 ⁠

ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट्स सेंटर (बीजेसी) के एक कार्यक्रम में संपादक परिषद के अध्यक्ष नूरूल कबीर ने कहा, “हम यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि हमलों से एक या दो दिन पहले प्रोथोम आलो, डेली स्टार और छायानात के परिसरों में तोड़फोड़ की घोषणा की गई थी। देश की जनता और सरकार दोनों को पता है कि यह घोषणा किसने की थी।”

कबीर ने कहा, “फिर भी सरकार ने इस हिंसा को रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया… इसीलिए हमारा मानना है कि वास्तव में सरकार के एक वर्ग ने इस उत्पात को जारी रहने दिया।”

भाषा आशीष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में