बांग्लादेश : ढाका की झुग्गी बस्ती में लगी आग

बांग्लादेश : ढाका की झुग्गी बस्ती में लगी आग

बांग्लादेश : ढाका की झुग्गी बस्ती में लगी आग
Modified Date: November 25, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: November 25, 2025 9:33 pm IST

ढाका, 25 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश की राष्ट्रीय राजधानी ढाका के मोहाखलि क्षेत्र की घनी आबादी वाली करैल झुग्गी बस्ती में मंगलवार को भीषण आग लग गई, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा (एफएससीडी) के प्रवक्ता तल्हा बिन जसीम ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और मौके पर अग्निशमन की 11 गाड़ियां भेजी गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

 ⁠

‘जुगनतार’ अखबार ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया, ‘‘आग पर अब भी काबू नहीं पा जा सका है।’’

तल्हा ने बताया कि आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है।

एक अधिकारी ने बताया कि संकरी गलियों और घनी आबादी होने के कारण आग बुझाने में मुश्किल आ रही है। उन्होंने बताया कि यातायात बाधित होने के कारण भी मदद मौके पर पहुंचाने पर बाधा आ रही है।

करैल ढाका की सबसे पुरानी झुग्गी बस्तियों में से एक है, जो लगभग 90 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है और जहां 80 हजार से अधिक लोग रहते हैं।

भाषा यासिर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में