यूनुस ने मोदी से मुलाकात के दौरान हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया: बांग्लादेश विदेश मामलों के सलाहकार
यूनुस ने मोदी से मुलाकात के दौरान हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया: बांग्लादेश विदेश मामलों के सलाहकार
ढाका/नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने मंगलवार को कहा कि अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में बैंकॉक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक के दौरान अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत से प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था।
उन्होंने विदेश मंत्रालय में संवाददाताओं से कहा, “हमने मुद्दा उठाया लेकिन इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया।”
हुसैन से जब पूछा गया कि क्या यूनुस ने हसीना के प्रत्यर्पण पर चर्चा की, ताकि उनपर मुकदमा चलाया जा सके, तो उन्होंने इस पर विस्तार से बात करने से इनकार कर दिया।
हुसैन ने हालांकि कहा कि ढाका-नयी दिल्ली संबंधों में प्रगति के लिए दोनों पक्षों की ओर से प्रयास की आवश्यकता है, क्योंकि ‘हमें एक साथ आगे बढ़ने की जरूरत है’।
मुख्य सलाहकार यूनुस ने शुक्रवार को थाईलैंड में ‘बिम्सटेक शिखर सम्मेलन’ के दौरान मोदी के साथ बैठक की।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने हुसैन के संबोधन के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पक्षों से ऐसी बयानबाजी से बचने का आग्रह किया है, जिससे द्विपक्षीय संबंधों के माहौल को नुकसान पहुंच सकता है।
यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बैठक के एक दिन बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख ने हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया और दावा किया कि प्रतिक्रिया ‘नकारात्मक नहीं’ थी।”
मिस्री ने मोदी-यूनुस बैठक के बाद कहा कि उस बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री ने हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर नयी दिल्ली की चिंताओं को रेखांकित किया और उम्मीद जताई कि बांग्लादेशी सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
बैठक में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के मामलों की गहन जांच का मुद्दा भी शामिल है।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत

Facebook



