बांग्लादेश की प्रधानमंत्री दक्षिण एशिया के विकास में भारत की प्रमुख भूमिका चाहती हैं

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री दक्षिण एशिया के विकास में भारत की प्रमुख भूमिका चाहती हैं

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री दक्षिण एशिया के विकास में भारत की प्रमुख भूमिका चाहती हैं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: March 26, 2021 3:37 pm IST

(अनिसुर रहमान)

ढाका, 26 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को भारत से अपील की कि दक्षिण एशिया में राजनीतिक स्थिरता कायम करने और आर्थिक विकास के लिए वह प्रमुख भूमिका निभाए।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 50वें स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्र के संस्थापक ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के दौरे पर आए हुए हैं।

 ⁠

हसीना ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री मोदी की ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति की प्रशंसा करते हैं लेकिन भारत को स्थिर और राजनीतिक-आर्थिक रूप से गतिशील दक्षिण एशिया के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने की जरूरत है।’’ कार्यक्रम में राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और कई देशों के राजनयिकों ने भी शिरकत की।

बांग्लादेश सहित पड़ोसी देशों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीका भेजने पर उन्होंने भारत की प्रशंसा की और कहा कि यह कदम ‘‘उस नीति को प्रदर्शित करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम साथ मिलकर आगे बढ़ें तो हमारे लोगों का विकास अवश्यंभावी है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ढाका-नयी दिल्ली के रिश्ते ‘‘नई ऊंचाइयों’’ पर पहुंच जाएंगे।

उन्होंने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत के समर्थन का जिक्र किया और कहा, ‘‘बांग्लादेश के जन्म से भारत अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है।’’

साथ ही हसीना ने बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, वहीं दर्शक दीर्घा में भारतीय सेना के वृद्ध अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने 1971 के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लिया था।

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में