बांग्लादेश ने और भी रोहिंग्या को द्वीप पर भेजा

बांग्लादेश ने और भी रोहिंग्या को द्वीप पर भेजा

  •  
  • Publish Date - January 30, 2021 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

ढाका, 30 जनवरी (एपी) बांग्लादेश की सरकार ने रोहिंग्या मुस्लिम के चौथे समूह को शनिवार को बंगाल की खाड़ी में स्थित एक द्वीप पर भेजा।

बांग्लादेश सरकार ने इस कदम को रोकने के लिए मानवाधिकार संगठनों की अपील को नरजरअंदाज करते हुए ऐसा किया है।

कोक्स बाजार के शरणार्थी शिविरों में रखे गये 1,466 रोहिंग्या को शनिवार को द्वीप पर भेजा गया। यह प्रक्रिया पिछले साल दिसंबर में शुरू की गई थी इस द्वीप को एक लाख से लेकर 10 लाख रोहिंग्या को रखने के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है।

रोहिंग्या शरणार्थी पड़ोसी देश म्यांमा से पलायन कर आये थे।

अमन उल्ला नाम के एक रोहिंग्या शरणार्थी ने द्वीप पर पहुंचने के बाद शनिवार को कहा, ‘‘मेरे सगे-संबंधी यहां पहले आ गये थे। उन्होंने कहा कि यह बेहतर जगह है। इसलिए हम भी आ गये।’’

यह द्वीप बांग्लादेश की मुख्य भूमि से 34 किमी दूर स्थित है।

एपी सुभाष मनीषा

मनीषा