बांग्लादेश भारत में चैनल ब्लॉक करने पर यूट्यूब से स्पष्टीकरण मांगेगा

बांग्लादेश भारत में चैनल ब्लॉक करने पर यूट्यूब से स्पष्टीकरण मांगेगा

बांग्लादेश भारत में चैनल ब्लॉक करने पर यूट्यूब से स्पष्टीकरण मांगेगा
Modified Date: May 10, 2025 / 09:02 pm IST
Published Date: May 10, 2025 9:02 pm IST

ढाका, 10 मई (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शनिवार को कहा कि वह भारत में छह टीवी चैनलों को ब्लॉक करने के संबंध में यूट्यूब से स्पष्टीकरण मांगेगी।

अंतरिम सरकार में डाक, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विशेष सहायक फैज अहमद तैयब ने कहा, ‘‘हम यूट्यूब से स्पष्टीकरण मांगेंगे। यदि कोई स्पष्ट स्पष्टीकरण मिलता है, तो हम जवाबी कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।’’

तैयब ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चैनलों को अवरुद्ध करने से भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों के अधिकारों पर असर पड़ा है, जो ‘‘उपभोक्ता अधिकारों के अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के विपरीत प्रतीत होता है।’’

 ⁠

उनकी यह टिप्पणी मुख्यधारा के कई मीडिया प्रतिष्ठानों (जिनमें लोकप्रिय समाचार पत्र ‘प्रथोम अलो’ भी शामिल है) द्वारा यह दावा किए जाने के बाद आई है कि यूट्यूब ने सरकार के अनुरोध के बाद भारत में कम से कम छह टीवी चैनलों तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी है।’’

प्रभावित चैनल में जमुना टीवी, एकटर टीवी, डीबीसी न्यूज, सोमॉय टीवी, बांग्लाविजन न्यूज और मोहोना टीवी शामिल हैं। जमुना टीवी और सोमॉय टीवी के 2.5 करोड़ से अधिक दर्शक हैं, जबकि एकटर टीवी के लगभग 1.4 करोड़ दर्शक हैं।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में