बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने बीएनपी को दिसंबर तक चुनाव कराने का आश्वासन दिया |

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने बीएनपी को दिसंबर तक चुनाव कराने का आश्वासन दिया

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने बीएनपी को दिसंबर तक चुनाव कराने का आश्वासन दिया

Edited By :  
Modified Date: February 11, 2025 / 01:09 AM IST
,
Published Date: February 11, 2025 1:09 am IST

ढाका/नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी को आश्वासन दिया कि उनकी अंतरिम सरकार दिसंबर तक आम चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के शीर्ष नेता ने दी।

बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने अंतरिम सरकार प्रमुख के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने (यूनुस) हमें बताया कि वह दिसंबर तक चुनाव कराने के लिए काम कर रहे हैं।’’

आलमगीर पार्टी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद और मेजर (सेवानिवृत्त) हाफिज उद्दीन अहमद के साथ मुख्य सलाहकार के साथ डेढ़ घंटे की बैठक में शामिल हुए।

आलमगीर ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की क्योंकि यह ‘इस सरकार की प्रमुख विफलताओं में से एक है’ हालांकि, सरकार ने कहा कि वे इसे नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे हैं।

भाषा सुभाष सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)