रोम, चार सितंबर (भाषा) इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद चिकित्सकों की निगरानी में रहने के लिये शुक्रवार सुबह मिलान के एक अस्पताल में भर्ती हो गये। उनकी एक शीर्ष सहयोगी ने यह जानकारी दी।
बर्लुस्कोनी को हृदय की बीमारी और अन्य मेडिकल समस्याएं रही हैं।
उनकी सहयोगी सेन लुसिया रोंजुली ने एक टीवी चैनल से शुक्रवार सुबह कहा कि बुर्लस्कोनी (83) अभी बेहतर महसूस कर रहे हैं। इस हफ्ते की शुरूआत में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अपने संक्रमण को लेकर एहतियाती निगरानी में हैं।
इतालवी मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि उनकी दो वयस्क संतानों के भी हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और वे पृथक-वास में रह रहे हैं।
तीन बार प्रधानमंत्री रहे बर्लुस्कोनी की पार्टी ने हाल के वर्षों में हुए चुनावों में अपनी लोकप्रियता खो दी। दअरसल, बर्लुस्कोनी अपने मीडिया कारोबार और अपनी विवादास्पद ‘बुंगा बुंगा पार्टियों’ को लेकर कानूनी समस्या में घिर गये थे।
वर्ष 2013 में कर फर्जीवाड़ा में दोषी ठहराये जाने के बाद उन्हें अपनी सीनेट की सीट भी छोड़नी पड़ी। वह अभी यूरोपीय संसद के सदस्य हैं।
एपी सुभाष उमा
उमा