ट्रंप की तुलना में बाइडन अधिक अनुभवी हैं : पुतिन

ट्रंप की तुलना में बाइडन अधिक अनुभवी हैं : पुतिन

ट्रंप की तुलना में बाइडन अधिक अनुभवी हैं : पुतिन
Modified Date: February 15, 2024 / 11:51 am IST
Published Date: February 15, 2024 11:51 am IST

मॉस्को 15 फरवरी (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को डोनाल्ड ट्रंप से अधिक अनुभवी बताते हुए कहा है कि वह बाइडन को दूसरा कार्यकाल जीतते देखना पसंद करेंगे।

रूस के सरकारी टेलीविजन के साथ बुधवार को एक साक्षात्कार में पुतिन ने कहा कि वह अमेरिका में निर्वाचित होने वाले किसी भी राष्ट्रपति के साथ काम करेंगे लेकिन जब उनसे पूछा गया कि रूस की नजर में बेहतर विकल्प कौन होगा तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह चाहेंगे कि बाइडन जीतें।

पुतिन ने कहा “बाइडन अधिक अनुभवी हैं और उनके कदमों को लेकर अनुमान लगाया जा सकता है, वह पुराने जमाने के नेता हैं, लेकिन हम किसी भी अमेरिकी नेता के साथ काम करेंगे, ऐसा नेता जिस पर अमेरिकी लोग भरोसा करते हों।

 ⁠

बाइडन के स्वास्थ्य के मुद्दों पर अटकलों के बारे में पूछे जाने पर पुतिन ने जवाब दिया, ‘‘मैं डॉक्टर नहीं हूं और मैं इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझता।’’

एपी

योगेश गोला

गोला


लेखक के बारे में