बाइडन ने अपने भाई-बहनों, उनके जीवनसाथियों को क्षमादान दिया

बाइडन ने अपने भाई-बहनों, उनके जीवनसाथियों को क्षमादान दिया

बाइडन ने अपने भाई-बहनों, उनके जीवनसाथियों को क्षमादान दिया
Modified Date: January 20, 2025 / 10:45 pm IST
Published Date: January 20, 2025 10:45 pm IST

वाशिंगटन, 20 जनवरी (एपी) अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को अपने भाई-बहनों और उनके जीवनसाथियों को क्षमादान देते हुए कहा कि उन्हें निशाना बनाने के लिए उनके परिवार पर ‘‘लगातार हमले किए जा रहे थे और धमकियां दी जा रही थीं।’

बाइडन ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, मुझे विश्वास नहीं है कि ये हमले कभी खत्म होंगे।’’

बाइडन ने राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म होने से ठीक पहले कई मामलों में क्षमादान और सजा में छूट को मंजूरी दी। क्षमादान पाने वालों में बाइडन के कई सहयोगी भी शामिल हैं जिन पर डोनाल्ड ट्रंप निशाना साध रहे थे। किसी पर भी कोई अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है।

 ⁠

पिछले महीने बाइडन ने अपने बेटे हंटर को कर और हथियार संबंधी अपराधों के लिए क्षमादान दिया था।

एपी आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में