मिशिगन राज्य में बाइडन को मिली विजय, ट्रंप की चुनौती को तगड़ा झटका

मिशिगन राज्य में बाइडन को मिली विजय, ट्रंप की चुनौती को तगड़ा झटका

मिशिगन राज्य में बाइडन को मिली विजय, ट्रंप की चुनौती को तगड़ा झटका
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: November 24, 2020 4:22 am IST

लांसिंग (अमेरिका), 24 नवंबर (एपी) मिशिगन के चुनाव अधिकारियों ने राज्य में जो बाइडन की जीत की घोषणा सोमवार को कर दी। बाइडन राज्य में 1,54,000 मतों से विजयी घोषित किये गये हैं । उनकी इस विजय से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है जो निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं।

बोर्ड ऑफ स्टेट कैनवासर्स ने तीन-शून्य से बाइडन को मिली विजय की पुष्टि की। इस बोर्ड में दो रिपब्लिकन एवं दो डेमोक्रेट हैं ।

ट्रंप के सहयोगी एवं चुनाव में पराजित होने वाले सीनेट उम्मीदवार जॉन जेम्स ने निर्णायक मंडल से मतदान की प्रक्रिया दो सप्ताह के लिए टालने का आग्रह किया था ।

 ⁠

मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “मिशिगन के लोगों ने जनादेश दे दिया है।

नव निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन ने मिशिगन राज्य में 1,54,000 मतों से विजय हासिल की है और वह 20 जनवरी को हमारे अगले राष्ट्रपति होंगे।”

एपी यश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में