दर्दनाक हादसा, गहरे खाई में जा समाई सवारी बस, 17 सवारों की मौत, 26 से ज्यादा घायल
Big incident in Bangladesh Tragic accident, passenger bus plunged into deep gorge
Big incident in Bangladesh
Big incident in Bangladesh: (ढाका) बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 63 किलोमीटर दक्षिण मदारीपुर जिले में रविवार को एक यात्री बस के सड़क से उतरकर खाई में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 26 से अधिक घायल हो गए। शिबचर हाईवे पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी अब्दुल्लाहेल बाकी ने संवाददाताओं को बताया कि यात्री बस सड़क के किनारे खाई में गिर गई, जिससे 14 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 25-26 घायल हो गए।\
20 से प्रदेशभर के तहसीलदार, नायब तहसीलदार अवकाश पर, आज जमा कराएँगे अपना सरकारी वाहन, जानें वजह
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि घायलों में से तीन की स्थानीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दुर्घटना तब हुई जब ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:30 बजे एक्सप्रेसवे पर खाई में गिरा दिया।
Big incident in Bangladesh: मुख्य रूप से जर्जर राजमार्ग, खराब रखरखाव वाले वाहन, अयोग्य चालक द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और यातायात विभाग की निगरानी की कमी के कारण बांग्लादेश में सड़क दुर्घटना काफी ज्यादा होती है।

Facebook



