इराक के दक्षिणी शहर में विस्फोट, कई लोग हताहत

इराक के दक्षिणी शहर में विस्फोट, कई लोग हताहत

इराक के दक्षिणी शहर में विस्फोट, कई लोग हताहत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: December 7, 2021 3:40 pm IST

बसरा (इराक),सात दिसंबर (एपी) इराक के दक्षिणी शहर बसरा का मध्य हिस्सा सोमवार को भीषण विस्फोट से दहल गया। स्थानीय समाचारों में कई लोगों के हताहत होने की जानकारी सामने आ रही है।

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट किस कारण से हुआ, जिसके बाद आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। स्थानीय खबरों में कहा गया है कि यह एक कार बम था।

हाल के वर्षों में बसरा में विस्फोट नहीं हुए हैं, खासकर 2017 में सुन्नी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह की हार के बाद से। तेल समृद्ध बसरा मुख्य रूप से शिया बहुल है। विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

 ⁠

एपी नेहा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में