बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ढाका लौटे

बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ढाका लौटे

बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ढाका लौटे
Modified Date: December 25, 2025 / 11:52 am IST
Published Date: December 25, 2025 11:52 am IST

ढाका, 25 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ढाका पहुंच गए हैं और स्वदेश लौटने पर उनके भव्य स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा।

रहमान ऐसे वक्त में देश पहुंचे हैं जब फरवरी में संसदीय चुनाव होने वाले हैं।

वह 17 साल के अंतराल के बाद बांग्लादेश लौटे हैं और ऐसे समय में वापस आए हैं जब देश में राजनीतिक अस्थिरता और विरोध-प्रदर्शन की एक नयी लहर है।

 ⁠

बांग्लादेश में प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

तारिक रहमान (60) पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे हैं और वह आगामी आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के प्रमुख उम्मीदवार के रूप में उभरकर सामने आए हैं। जिया बीमार हैं और उनका उपचार किया जा रहा है।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना


लेखक के बारे में