सात अक्टूबर को मारे गए तीन और बंधकों के शव गाजा से बरामद : इजराइली सेना

सात अक्टूबर को मारे गए तीन और बंधकों के शव गाजा से बरामद : इजराइली सेना

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 02:05 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 02:05 PM IST

तेल अवीव (इजराइल), 24 मई (एपी) इजराइल की सेना ने शुक्रवार को कहा कि सात अक्टूबर को मारे गए तीन और बंधकों के शव रात को गाजा से बरामद किए गए।

सेना ने बताया कि हनान याब्लोंका, मिशेल निसेनबॉम और ओरियन हर्नांदेज के शव मिल गए हैं और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

सेना के मुताबिक हमास द्वारा इजराइल पर हमले की शुरुआत वाले दिन मेफालिज्म चौराहे पर एक हमले में तीनों मारे गए थे और उनके शव गाजा ले जाए गए थे।

सेना ने करीब एक हफ्ते पहले ही कहा था कि उसे सात अक्टूबर को मारे गए तीन अन्य इजराइली बंधकों के शव मिले हैं।

हमास चरमपंथियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर दिया था जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए थे। इनमें अधिकतर आम नागरिक थे। हमास ने करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था। तब से अब तक करीब आधे बंधकों को इजराइल द्वारा कैद में डाले गए फलस्तीनियों के बदले रिहा किया जा चुका है।

इजराइल का दावा है कि गाजा में अब भी करीब 100 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है। उसने 30 और बंधकों के मारे जाने का दावा भी किया है।

एपी वैभव नरेश

नरेश