टुल्सा में 1921 के जातीय नरसंहार के पीड़ितों के शव बरामद
टुल्सा में 1921 के जातीय नरसंहार के पीड़ितों के शव बरामद
ओकलाहोमा सिटी (अमेरिका), 22 अक्टूबर (एपी) ओकलाहोमा सिटी के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि टुल्सा कब्रिस्तान में एक अज्ञात सामूहिक कब्र में कम से कम 10 शव पाए गए हैं, जहां जांचकर्ता 1921 टुल्सा जातीय नरसंहार के पीड़ितों के अवशेषों की तलाश कर रहे हैं।
ओकलाहोमा की पुरातत्वविद् कैरी स्टैकेल्बेक ने कहा, ‘‘ हमें जो मिला है उससे संकेत मिलता है कि हम एक बड़े इलाके के अंदर हैं … एक बड़ा गड्ढा था, जिसकी खुदाई की गई थी और जिसमें कई लोगों को रखा गया और दफनाया गया था। यह एक सामूहिक कब्र है।’’
स्टैकेल्बेक ने कहा कि 10 ताबूत बरामद हुए हैं, हरेक में एक शव होने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि पूर्ण तहकीकात अभी बाकी है।
टुल्सा जातीय नरसंहार में करीब 300 लोग मारे गए थे और 800 से अधिक लोग घायल हुए थे।
भाषा निहारिका नरेश
नरेश

Facebook



