Bomb blast in a mosque and minibuses in kabul 16 killed many injured

kabul Bomb blast : एक मस्जिद और मिनी बसों में बम विस्फोट, 16 की मौत, कई घायल, जान बचाकर भागे लोग

Bomb blast in kabul : काबुल में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। बुधवार को एक मस्जिद और तीन मिनी बसों में विस्फोट हुआ।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : May 26, 2022/11:54 am IST

Bomb blast in kabul अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। बुधवार को एक मस्जिद और तीन मिनी बसों में विस्फोट हुआ। इससे 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में के तीन मिनी बसों में विस्फोट हुआ।]>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि काबुल में एक मस्जिद के अंदर एक और बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। वहीं काबुल के एक अस्पताल ने ट्वीट किया कि मस्जिद विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।

Bomb blast in kabul : बल्ख प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता आसिफ वजीरी ने बताया कि बम शहर के विभिन्न जिलों में तीन मिनी बसों पर रखे गए थे। उन्होंने कहा कि धमाकों में 15 अन्य लोग घायल हो गए। बल्ख स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख नजीबुल्लाह तवाना ने कहा कि वाहनों में हुए विस्फोटों में मारे गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

 
Flowers