Apple की चालाकी उसी पर पड़ी भारी, लगा 150 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
Apple की चालाकी उसी पर पड़ी भारी, लगा 150 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला! Brazil court fined Apple 150 crores
नईदिल्ली। Brazil court fined Apple 150 crores स्मार्ट फोन के साथ चार्जर नहीं देना अब ट्रेंड बन गया है। इसकी शुरुआत ऐपल ने की है। जिसके बाद अब हर कंपनी के स्मार्टफोन में चार्जर देना बंद कर रही है। इसी कड़ी में ऐपल को चार्जर नहीं देना महंगा पड़ गया। दरअसल, ब्राजील कोर्ट ने ऐपल के खिलाफ 10 करोड़ का जुर्माना लगाया है और इसके साथ ही एक आदेश भी जारी किया है। जारी आदेश में ब्राजील कोर्ट ने कहा कि फोन के साथ बॉक्स में चार्जर देना होगा।
Brazil court fined Apple 150 crores जानकारी के अनुसार, कंपनी के खिलाफ केस एसोसिएशन ऑफ बारोअर्स, कंज्यूमर्स और टैक्सपेयर्स ने किया था। ब्राजील में बिना चार्जर आईफोन बेचने को लेकर एपल पर 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 164 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। ब्राजील की कोर्ट के एक न्यायाधीश ने कहा है कि एपल ने आईफोन के साथ चार्जर ना देकार ग्राहकों को एक अतिरिक्त प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजबूर किया है।
वहीं ऐपल ने कहा है कि वजह एस फैसले के खिलाफ अपील करेगा। इससे पहले ऐपल ने कहा था कि उन्होंने ऐसा कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए किया था। हालांकि, कंपनी अलग से चार्जर बेचती है। कोर्ट ने इस मामले में कहा है कि ये साफ है कि ग्रीन इनिशिएटिव के नाम पर कंपनी कस्टमर्स के ऊपर अलग से चार्जर खरीदने को थोप रही है। पहले चार्जर बॉक्स में ही दिया जाता था। ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऐपल पर इस तरह का फाइन लगा हैं।
Read More: दर्दनाक हादसा: कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत
आपको बता दें कि इससे पहले ऐपल के आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग से ठीक पहले भी ब्राजील ने एपल को बड़ा झटका दिया था। ब्राजील की सरकार ने पूरे देश में बिना चार्जर वाले आईफोन की बिक्री को पिछले महीने ही बंद करने का आदेश दिया है।

Facebook



