ब्रिटेन के स्कूलों में स्कर्ट बैन, छात्राओं को पहनना होगा ट्राउजर

ब्रिटेन के स्कूलों में स्कर्ट बैन, छात्राओं को पहनना होगा ट्राउजर

  •  
  • Publish Date - July 2, 2018 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

लंदन। अब ब्रिटेन के स्कूलों में लड़कियों को स्कर्ट की जगह ट्राउजर पहनना होगा। ये फैसला ट्रांसजेंडर्स की जरुरतों को देखते हुए किया जा रहा है। संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक स्कूलों की यूनिफॉर्म नीति के तहत 40 सेकेंडरी स्कूलों ने लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर रोक लगा दी है।  

यही नहीं पूरे ब्रिटेन के ज्यादातर स्कूल लैंगिक भेदभाव से परे यूनिफॉर्म नीति अपना रहे हैं। स्कूलों ने ऐसे समय में यह कदम उठाया है जब ब्रिटिश सरकार देश के जेंडर रिकग्निशन एक्ट में बदलाव के रास्ते पर चलते हुए ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकारों को स्पष्ट करने की तैयारी कर रही है।

स्कूल का कहना है कि लोग यह सवाल उठाते थे कि लड़कों और लड़कियों के लिए यूनिफॉर्म अलग-अलग क्यों है। साथ ही उनका यह भी कहना था कि ट्रांसजेंडर छात्रों की जरूरतों का भी खयाल रखा जाना चाहिए। कोपलेस्टन हाई स्कूल ने स्कर्ट को अस्वीकार्य वस्तुओं की सूची में रखा है।

वेब डेस्क IBC24