ब्रिटेन में ब्रेक्जिट के बाद की नयी अंक आधारित वीजा प्रणाली के लिए आवेदन शुरू

ब्रिटेन में ब्रेक्जिट के बाद की नयी अंक आधारित वीजा प्रणाली के लिए आवेदन शुरू

ब्रिटेन में ब्रेक्जिट के बाद की नयी अंक आधारित वीजा प्रणाली के लिए आवेदन शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: December 1, 2020 11:32 am IST

लंदन, एक दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन की ब्रेक्जिट के बाद की नयी वीजा और आव्रजन प्रणाली के लिए मंगलवार से आवेदन की अनुमति दे दी गयी। ब्रिटिश सरकार ने नयी प्रणाली को ‘सरल, प्रभावी और लचीला’ बताया है।

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा कि नये ‘स्किल्ड वर्कर वीजा’ के लिए आवेदक अब ब्रिटेन में एक जनवरी, 2021 से काम करने और रहने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसी समय से यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रवासियों को भारत जैसे अन्य गैर-ईयू देशों की तर्ज पर लाने के लिए ब्रेक्जिट हस्तांतरण की अवधि समाप्त होगी।

नयी प्वाइंट या अंक आधारित आव्रजन प्रणाली के तहत उचित कौशल स्तर, अंग्रेजी के ज्ञान आदि के आधार पर रोजगार के लिए अंक दिये जाएंगे।

 ⁠

गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, ‘‘सरकार ने स्वतंत्र आवाजाही को समाप्त करने, हमारी सीमाओं का नियंत्रण वापस अपने हाथ में लेने और एक नयी अंक आधारित आव्रजन प्रणाली का वादा किया था। आज हमने अपने वादे को पूरा किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘‘सरल, प्रभावी और लचीली प्रणाली से नियोक्ता जरूरत के हिसाब से कुशल कार्मिकों की भर्ती कर सकते हैं, वहीं इससे नियोक्ताओं को ब्रिटेन के कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा। हम उन लोगों के लिए भी रास्ते खोल रहे हैं जिनमें असाधारण प्रतिभा है या जो इंजीनियरिंग, विज्ञान, तकनीक अथवा संस्कृति के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करते हैं।’’

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में