ब्रिटेन की रॉयल मेल प्रिंस फिलिप की याद में विशेष टिकट जारी करेगी

ब्रिटेन की रॉयल मेल प्रिंस फिलिप की याद में विशेष टिकट जारी करेगी

ब्रिटेन की रॉयल मेल प्रिंस फिलिप की याद में विशेष टिकट जारी करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: May 13, 2021 11:45 am IST

लंदन, 13 मई (भाषा) ब्रिटेन की डाक सेवा ‘रॉयल मेल’ प्रिंस फिलिप की याद में विशेष टिकट जारी करेगी।

ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति फिलिप का पिछले महीने 99 साल की उम्र में निधन हो गया था।

रॉयल मेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमोन थांप्सन ने कहा कि विशेष डाक टिकटों के जरिए फिलिप के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जाएगा।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘सात दशकों से अधिक समय तक वह (फिलिप) हमारे राष्ट्रीय जीवन के केंद्र में रहे। उनका निधन हमारे इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है और हम उनकी याद में टिकट जारी करेंगे।’’

इन टिकटों की बिक्री आधिकारिक रूप से 24 जून से शुरू होगी।

प्रिंस फिलिप का गत नौ अप्रैल को विंडसर कैसल में निधन हो गया था।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में