अमेरिका में ‘फ्रीडम राइड्स’ की शुरुआत करने वाले ब्रूस कार्वर बोयान्टन का निधन

अमेरिका में ‘फ्रीडम राइड्स’ की शुरुआत करने वाले ब्रूस कार्वर बोयान्टन का निधन

अमेरिका में ‘फ्रीडम राइड्स’ की शुरुआत करने वाले ब्रूस कार्वर बोयान्टन का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: November 25, 2020 4:52 am IST

सेल्मा (अमेरिका), 25 नवम्बर (एपी) अमेरिका में 1961 में ऐतिहासिक ‘फ्रीडम राइड्स’ की शुरुआत करने वाले ब्रूस कार्वर बोयन्टन का निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे।

अलबामा के पूर्व सिनेटर हैन सैंडर्स ने अपने दोस्त के निधन की पुष्टि की। उनका निधन शुक्रवार को हो गया था।

बोयन्टन को 60 साल पहले वर्जीनिया में एक बस स्टेशन में श्वेत लोगों के लिए बने हिस्से में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया था और इस घटना के बाद हुए विरोध से ही दक्षिण में ‘जिम क्रो’ कानूनों को खत्म करने में मदद मिली।

 ⁠

‘जिम क्रो’ राज्य के और स्थानीय कानून थे जो दक्षिण अमेरिका में नस्लीय अलगाव लागू करते थे।

बाद में अमेरिकी उच्चतम न्यायालय का एक निर्णय आया जिसने बस स्टेशन भेदभाव को प्रतिबंधित किया और इससे ‘‘फ्रीडम राइड्स’ को बल मिला।

एपी निहारिका शोभना

शोभना


लेखक के बारे में