भारत से ले जाये गए बुद्ध के अवशेष भूटान के प्रमुख मठ में रखे गए
भारत से ले जाये गए बुद्ध के अवशेष भूटान के प्रमुख मठ में रखे गए
थिम्पू, आठ नवंबर (भाषा) भारत से लाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के एक हिस्से को शनिवार को थिम्पू के प्रमुख मठ ताशिछोद्जोंग में रखा गया, जिसे भूटान की सर्वोच्च आध्यात्मिक और राजनीतिक संस्थाओं का केंद्र माना जाता है।
यहां स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, हिमालयी राज्य के अन्य मंत्री तथा केंद्रीय मठ निकाय के वरिष्ठ लोपेन भारत के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार के साथ इस समारोह में शामिल हुए।
यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय भूटान यात्रा से पहले हुआ है।
दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को पारंपरिक चिपड्रेल शोभायात्रा, प्रार्थना, समारोह और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ताशिछोद्ज़ोंग के ग्रैंड कुएनरे हॉल में स्थापित किया गया।’
संस्कृति मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘इन अवशेषों को 8 से 18 नवंबर तक थिम्पू के ताशिछोद्ज़ोंग के कुएनरे हॉल में सार्वजनिक प्रार्थना के लिए रखा जाएगा, जो भारत और भूटान के बीच गहरी आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है।’
अवशेषों के साथ आए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार कर रहे हैं और इसमें वरिष्ठ भारतीय बौद्ध भिक्षु और अधिकारी भी शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भूटान भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों का गहरी श्रद्धा के साथ स्वागत करता है।’’
उसने कहा कि यह आगमन भारत और भूटान के बीच गहरी आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है।
मंत्रालय ने बताया कि यह दूसरी बार है जब भारत से ये पवित्र अवशेष भूटान भेजे गए हैं। उसने बताया कि पहली बार इसे 2011 में, नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के विवाह समारोह के लिए ये अवशेष भेजे गए थे।
संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि इससे पहले, ‘भारत और भूटान के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भाईचारे के एक गहन संकेत के रूप में, अवशेषों का थिम्पू के पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया।’
भाषा अमित सुभाष
सुभाष

Facebook



