पाकिस्तान में खड्ड में गिरी बस, आठ लोगों की मौत

पाकिस्तान में खड्ड में गिरी बस, आठ लोगों की मौत

पाकिस्तान में खड्ड में गिरी बस, आठ लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 16, 2020 10:21 am IST

पेशावर, 16 नवंबर (भाषा) पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सोमवार को एक यात्री बस के पर्वतीय सड़क से फिसलकर खड्ड में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि बस खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा जिले में हजरत काका साहिब दरगाह जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन को बचाने के दौरान ब्रेक फेल होने के बाद वह पर्वतीय सड़क से फिसल गई।

पुलिस ने बताया कि आठ मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

 ⁠

घायलों को काजी हुसैन अहमद मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

भाषा

शुभांशि दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में