फलस्तीनी कैदियों को लेकर वेस्ट बैंक पहुंचीं बसें: हमास संचालित कैदी कार्यालय

फलस्तीनी कैदियों को लेकर वेस्ट बैंक पहुंचीं बसें: हमास संचालित कैदी कार्यालय

फलस्तीनी कैदियों को लेकर वेस्ट बैंक पहुंचीं बसें: हमास संचालित कैदी कार्यालय
Modified Date: October 13, 2025 / 03:52 pm IST
Published Date: October 13, 2025 3:52 pm IST

दीर अल-बलाह (गाजा), 13 अक्टूबर (एपी) हमास संचालित कैदी कार्यालय ने कहा है कि रिहा किए गए दर्जनों फलस्तीनी कैदियों को लेकर बसें वेस्ट बैंक के रामल्ला शहर और गाजा पहुंच गई हैं।

गाजा में बंद सभी शेष बंधकों को युद्धविराम समझौते के तहत हमास द्वारा रिहा किए जाने के बाद इजराइल सोमवार को 1,900 से अधिक कैदियों और बंदियों को रिहा कर रहा है।

कैदी कार्यालय ने बताया कि ये बसें इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में स्थित ओफर जेल से निकलकर रामल्ला पहुंचीं।

 ⁠

कार्यालय ने बताया कि कम से कम एक बस गाजा पहुंची है।

एपी जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में