Actor Harish Pangan passed away
इस्लामाबाद । पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह नेशनल असेंबली की 33 सीट पर 16 मार्च को उपचुनाव कराएगा। ये सभी सीट इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सांसदों द्वारा इस्तीफे के बाद रिक्त हुई हैं।
आयोग ने उपचुनाव कार्यक्रमों को आधिकारिक रूप से अधिसूचित कर दिया है। आयोग द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक उपचुनाव पंजाब में 12, सिंध में नौ, खैबर पख्तूनख्वा में आठ, इस्लामाबाद में तीन और बलूचिस्तान में एक सीट पर कराये जाएंगे।