सत्तारूढ़ पार्टी के कई सांसदों के ‘यूनिफिकेशन चर्च’ को लेकर बढ़ते विवाद, केबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा

जापान के कैबिनेट मंत्री ने यूनिफिकेशन चर्च से संबंधों पर इस्तीफा दिया

सत्तारूढ़ पार्टी के कई सांसदों के ‘यूनिफिकेशन चर्च’ को लेकर बढ़ते विवाद, केबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: October 25, 2022 1:36 pm IST

तोक्यो: cabinet minister resigns over ties to Unification Church जापान में सत्तारूढ़ पार्टी के कई सांसदों के ‘यूनिफिकेशन चर्च’ से संबंधों को लेकर बढ़ते विवाद के बीच आलोचना का सामना कर रहे वित्त मंत्री ने ‘यूनिफिकेशन चर्च’ से संबंधों को लेकर सोमवार को इस्तीफा दे दिया। दाइशिरो यामागीवा का इस्तीफा प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के नेतृत्व वाली सरकार के लिए एक और झटका है, जो जुलाई में पूर्व नेता शिंजो आबे की हत्या के बाद दक्षिण कोरिया स्थित विवादास्पद चर्च के साथ उनकी पार्टी के करीबी संबंधों से हिल गयी है।

Read More: मैच हारते ही पाकिस्तान में टूटने लगे टीवी, विरेंद्र सहवाग ने शेयर किया वीडियो, लोगों ने याद दिलाया बाप-बाप होता है

cabinet minister resigns over ties to Unification Church किशिदा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने यामागीवा की जगह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शिगेयुकी गोटो को वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया है। किशिदा ने कहा कि गोटो एक अनुभवी नेता हैं जो ‘‘बेहद सक्षम हैं और वे आर्थिक और सामाजिक सुधारों के प्रति बेहद ‘‘सजग’’ हैं। किशिदा ने उम्मीद जताई कि गोटो एक प्रमुख आर्थिक पैकेज सहित प्रमुख नीतिगत लक्ष्यों को समन्वयित करने तथा उन्हें प्राप्त करने में केंद्रीय भूमिका निभाएंगे। किशिदा इस सप्ताह के अंत में घोषणा करने की योजना बना रहे हैं। गोटो की नियुक्ति मंगलवार को शाही समारोह के बाद आधिकारिक तौर पर होगी।

 ⁠

Read More: बोरे में बंद इस हालत में मिला 11 साल का बच्चा, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

1980 के दशक के बाद से चर्च कामकाज के विवादास्पद तरीकों और भर्ती रणनीति के आरोपों का सामना कर रहा है, जो सदस्यों को अपने वेतन के बड़े हिस्से को दान में देने के लिए गुमराह करता है। किशिदा ने अगस्त में सात मंत्रियों के चर्च से संबंधों को स्वीकार करने के बाद अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था। यामागीवा वित्त मंत्री के रूप में बने रहे। लेकिन विपक्षी सांसदों ने उनके इस्तीफे की मांग तेज कर दी। वहीं, यामागीवा बार-बार यही कहते रहे कि उन्हें विदेश यात्राओं के दौरान चर्च की बैठकों में अपनी पिछली उपस्थिति और चर्च के नेता हाक जा हान मून एवं अन्य अधिकारियों के साथ सामूहिक तस्वीरें खिंचवाने की बात याद नहीं है। यामागीवा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।