कैमरून: बस-ट्रक में भिड़ंत, 50 से अधिक यात्रियों की मौत

कैमरून: बस-ट्रक में भिड़ंत, 50 से अधिक यात्रियों की मौत

कैमरून:  बस-ट्रक में भिड़ंत, 50 से अधिक यात्रियों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: January 27, 2021 3:13 pm IST

याउंदे, 27 जनवरी (एपी) कैमरून के पश्चिमी हिस्से में बुधवार तड़के एक यात्री बस की ट्रक से भिड़ंत होने से उसमें सवार 53 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 अन्य घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सांतचोउ गांव के पास हुई और घायलों को पश्चिमी शहर दाश्चांग और बफोउस्सम, अवा फोंका और अगस्टिन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कैमरून के पश्चिमी हिस्से के गवर्नर ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया, ‘‘गैर कानूनी ईंधन लदा ट्रक तेज गति से आ रहा था और उसने 70 सीटों वाली बस में टक्कर मार दी जो तटीय वाणिज्यिक शहर दोउला से पश्चिमी कैमरून की राजधानी बाफोउस्सम जा रही थी।’’

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘भिड़ंत के बाद आग लग गई जिसकी चपेट में ट्रक, बस में सवार यात्री आ गए।’’

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था जिसे अगस्टिन से गिरफ्तार किया गया है।

अपने भाई की तलाश करने आए 54 वर्षीय कारोबारी होनोर नजली ने कहा, ‘‘ किसी भी मृतक के शव की पहचान करना मुश्किल है। वे बुरी तरह से जले हुए हैं।’’

एपी धीरज उमा

उमा


लेखक के बारे में