India Canada Live Updates Hindi: खालिस्तानी की हत्या पर भड़का कनाडा, भारत के उच्च राजनयिक को देश छोड़ने का दिया आदेश

Canada India Tension खालिस्तानी की हत्या पर भड़का कनाडा... भारत के एक उच्च राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया है।

India Canada Live Updates Hindi: खालिस्तानी की हत्या पर भड़का कनाडा, भारत के उच्च राजनयिक को देश छोड़ने का दिया आदेश

Canada India Tension

Modified Date: September 19, 2023 / 11:23 am IST
Published Date: September 19, 2023 10:47 am IST

India Canada Live Updates Hindi: कनाडा। कनाडा ने भारत के एक उच्च राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया है। बता दें कि भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी बढ़ती जा रही है। खालिस्तानी आतंकी निज्जर को लेकर अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच के कनेक्शन की जांच करने में जुटी है।  इस मामले का लिंक कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत से बताया है और एक वरिष्ठ राजनियक को देश से बाहर जाने का आदेश दिया है।

Read more: India Rejects Allegations by Canada: भारत ने कनाडा के आरोपों को किया खारिज, कहा – ‘भारत सरकार की भागीदारी के आरोप..’

ट्रूडो ने ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए कहा कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की संभावित कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के नागरिक की उसी की सरजमीं पर हत्या में किसी अन्य देश या विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है। यह उन मौलिक नियमों के विपरीत है, जिनके जरिए एक खुला और लोकतांत्रिक समाज काम करता है।

Read more: Terrorists on hunger strike: जेल प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें, इन मांगों के लेकर भूख हड़ताल पर बैठे चार आतंकी

ट्रूडो ने कहा कि भारतीय मूल के कनाडाई नागरिकों में गुस्सा है और शायद वे डरे हुए भी हैं तो हमें बदलने को मजबूर मत कीजिए। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा की हरकत और उसके बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे आरोप बेहूदा और मनगढ़ंत है। माना जा रहा है कि भारत भी कनाडा के किसी राजनयिक को जवाबी ऐक्शन के तहत बाहर का रास्ता दिखा सकता है। बता दें कि भारत के मोस्ट वॉन्टेड और खालिस्तानी आतंकी निज्जर की 18 जून को कनाडा के सर्रे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर को कनाडा के एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारी गई थी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में