दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार पहुंचे
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार पहुंचे
लंदन, 19 अक्टूबर (एपी) दुनियाभर में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की पुष्ट संख्या सोमवार को चार करोड़ के पार पहुंच गई।
अमेरिका स्थित ‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ ने यह जानकारी दी।
कोविड-19 से दुनियाभर में वास्तव में संक्रमित लोगों की संख्या इससे भी कहीं अधिक होने की आशंका है, क्योंकि जांच का अभाव है, कई लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं है और कुछ सरकारों ने मामलों की सही संख्या छुपाई है। अभी तक इस संक्रमण से 11 लाख लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
अमेरिका, ब्राजील और भारत में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं, लेकिन हालिया सप्ताह में यूरोप में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।
एपी सिम्मी प्रशांत
प्रशांत

Facebook



