परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के लिए ईरान ने इस देश को बताया जिम्मेदार ! सुपुर्द-ए-खाक करने की रस्म शुरू

परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के लिए ईरान ने इस देश को बताया जिम्मेदार ! सुपुर्द-ए-खाक करने की रस्म शुरू

  •  
  • Publish Date - November 30, 2020 / 07:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

तेहरान, 30 नवंबर (एपी) ।  ईरानी गणराज्य में सैन्य परमाणु कार्यक्रम की स्थापना करने वाले वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीजादा को सुपुर्द-ए-खाक करने की रस्म शुरू हो गई है। शुक्रवार को सैन्य अंदाज में घात लगा कर हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी।

ईरानी टीवी चैनल ‘स्टेट टीवी’ पर सोमवार को इसका प्रसारण किया गया जिसमें फख्रीजादा का ताबूत दिख रहा था।

राजधानी तेहरान में रक्षा मंत्रालय के बाहरी इलाके में उनका ताबूत को मंच पर रखा गया। वहां कुरान की आयतें पढ़ी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- ‘कोविडशील्ड’ वैक्सीन लगावाने से मस्तिष्क में हो रहा गहरा प्रभाव, टी…

सुपुर्द-ए-खाक से पहले आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री जनरल अमीर हातमी और कई सैन्य अधिकारी नजर आए, जो कोरोना वायरस महामारी की वजह से एक दूसरे से दूरी बना कर मास्क पहनकर बैठे थे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तेहरान के बाहरी इलाके में फख्रीजादा की उस समय हत्या कर दी गई जब एक ट्रक में विस्फोट हुआ और बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चलाईं।

ईरान ने इस के हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी  है।

ये भी पढ़ें- जो काले कृषि कानूनों को सही बता रहे हैं, वो क्या खाक किसानों के पक्…

वहीं ईरान की मीडिया ने फ़ख़रीज़ादेह की अहमियत को कम करके पेश करने की कोशिश की है। ईरानी मीडिया ने उन्हें एक वैज्ञानिक और शोधकर्ता बताया है जो कि हालिया हफ्तों में कोविड-19 की घरेलू टेस्ट किट विकसित करने के काम में लगे हुए थे।हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो  वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीजादा ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुख्य स्तंभ थे।