Changed city name: इस मुस्लिम देश ने बदला अपने जिले का नाम, अब जाना जाएगा “हिन्द शहर” के नाम से

Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Vice President and Prime Minister of the United Arab Emirates (UAE) and Ruler of Dubai, on Sunday renamed Al Minhad district and its surrounding areas as 'Hind City'.

Changed city name: इस मुस्लिम देश ने बदला अपने जिले का नाम, अब जाना जाएगा “हिन्द शहर” के नाम से

Changed city name

Modified Date: January 31, 2023 / 06:16 pm IST
Published Date: January 31, 2023 6:16 pm IST

Changed city name: आजकल भारत में सरकार के द्वारा शहरो, पार्क, गार्डन, सड़क और ऐतिहासिक इमारतों का नाम तेजी से बदला जा रहा हैं। फिर वह चाहे राजपथ हो या मुग़ल गार्डन, इलाहाबाद हो या गुड़गांव। ज्यादातर जगहों को पहचान भले नई ना मिली हो पर नाम जरूर नया मिल चुका हैं। इस नामकरण को लेकर अक्सर देश के भीतर दो विचारधाराओं के बीच बहस छिड़ी रहती हैं। सत्ताधारी दल भाजपा जो अपने इस कदम को गुलामी के प्रतीक और गुलामी की मानसिकता से देश को बाहर निकालने की कवायद बताता हैं तो वही कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष इसे देश के इतिहास और पहचान के साथ छेड़छाड़ करार देता हैं पिछले दिनों भारत सरकार ने राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर उसे अमृत उद्यान कर दिया था. सबसे ज्यादा नाम उत्तर प्रदेश राज्य में बदले गये। नामकरण को लेकर भारत में अक्सर राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान देखने को मिलता हैं।

Read more : ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का शानदार टीज़र हुआ रिलीज़, इस दिन फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, एक बार फिर कई फिल्मों के टूटेंगे रिकॉर्ड

Changed city name: लेकिन यह तो थी भारत की बात जहाँ जगहों के नाम को बहुसंख्यक समाज के अनुरूप बदला जा रहा हैं पर दुबई जैसे मुस्लिम देश ने नए नामकरण का फैसला कर नई मिशाल पेश की हैं. मिशाल इसलिए क्योंकि उसने अपने शहर अल मिन्हाद को “हिन्द शहर” के तौर पर नया नाम और नया पहचान दिया हैं.

 ⁠

Read more : “हर ख्वाजा के दीवाने को उर्स मुबारक” लिखकर महिला DSP ने शेयर की अजमेर उर्स की फोटों, भड़के यूजर्स ने लगाई क्लास

Changed city name: जी हाँ. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एवं दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने रविवार को अल मिनहद जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों का नाम बदलकर ‘हिंद शहर’ कर दिया. अमीरात की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने यह जानकारी दी है. बताया गया हैं की शहर को चार रीजन में विभाजित किया गया है और इसमें संयुक्त अरब अमीरात के रहवासियों के घर हैं. डब्ल्यूएएम ने बताया, ‘शहर में चार क्षेत्र – हिंद 1, हिंद 2, हिंद 3 और हिंद 4 – शामिल हैं और यह 83.9 किमी के क्षेत्र में विस्तारित है.’ हिंद शहर अमीरात रोड, दुबई अल ऐन रोड और जेबेल अली-लेहबाब रोड जैसे प्रमुख सड़कों से जुड़ा हुआ है.

Read more : 6वें दिन भी पठान का जलवा बरकरार, सोमवार को शाहरुख की फिल्म ने की पर्दाफाड़ कमाई


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown