चीन ने लद्दाख में LAC पर तैनात किए 60 हजार सैनिक, अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा दावा

चीन ने लद्दाख में LAC पर तैनात किए 60 हजार सैनिक, अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा दावा

चीन ने लद्दाख में LAC पर तैनात किए 60 हजार सैनिक, अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा दावा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: October 10, 2020 1:30 pm IST

नई दिल्ली। लद्दाख में LAC पर चालाक चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 60,000 से ज्यादा सैनिकों को तैनात कर दिया है। इस बात की जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने दी है। इसके पहले भारत और चीन के विवाद को दूर करने के लिए कई दफा कमांडर्स रैंक की मीटिंग हो चुकी है। साथ ही दोनों देशों के विदेश मंत्री भी मामले पर कई बार चर्चा कर चुके हैं लेकिन मुद्दा सुलझने की बजाए और बिगड़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान: दिनदहाड़े सिंगर की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने वारदात…

माइक पोम्पियो ने बीजिंग के ‘बुरे बर्ताव’ और क्वाड समूह के देशों के सामने खतरे पैदा करने के लिए चीन को आड़े हाथ लिया और कहा, उसने भारत की उत्तरी सीमा पर 60,000 सैनिक तैनात किए हैंं। क्वाड समूह के देशों में अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं, क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने बीते मंगलवार को टोक्यो में मुलाकात की। चारों देशों की यह बैठक हिंद-प्रशांत, दक्षिणी चीन सागर और पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के आक्रामक सैन्य रुख के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में हुई।

 ⁠

ये भी पढ़ें: भारत ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर को 18 लाख एन95 मास्क दान दिए

टोक्यो बैठक में हिस्सा लेकर लौटे अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार (9 अक्टूबर)को एक इंटरव्यू में कहा, ‘भारतीय अपनी उत्तरी सीमा पर 60,000 चीनी सैनिकों की मौजूदगी देख रहे हैं’। अमरिकी मंत्री ने कहा, ‘मैं भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्ष विदेश मंत्रियों के साथ था। यह एक प्रारूप है, जिसे हम क्वाड कहते हैं, चार बड़े लोकतंत्र, चार ताकतवर अर्थव्यवस्थाएं, चार देश, जिनमें से सबकी असल चिंता चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से खड़े किए जोखिम से जुड़ी है।’

ये भी पढ़ें: ओहायो के काउंटी में करीब 50,000 लोगों को गलत मतपत्र मिले

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com