47 ऐप्स बैन होने से चीन की टूटी कमर, फैसले को वापस लेने भारत सरकार से किया अनुरोध

47 ऐप्स बैन होने से चीन की टूटी कमर, फैसले को वापस लेने भारत सरकार से किया अनुरोध

47 ऐप्स बैन होने से चीन की टूटी कमर, फैसले को वापस लेने भारत सरकार से किया अनुरोध
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: July 28, 2020 12:07 pm IST

बीजिंग। भारत सरकार ने चीनी ऐप्स के खिलाफ दूसरा डिजिटल स्ट्राइक किया है। दरअसल भारत सरकार ने हाल ही में 47 अन्य चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है। भारत के इस फैसला का असर अब चीन में देखने को मिल रहा है। इस पर चीनी एंबेसी ने बयान जारी कर भारत को जल्द फैसला वापस लेने का अनुरोध किया है।

Read More News: राजधानी में जारी है कोरोना का कहर, आज मिले 199 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 2102

बता दें कि भारत ने 47 ऐप्स को इससे पहले बैन किए 59 ऐप्स की क्लोनिंग के आरोप के बाद बैन किया है। वहीं इस कदम से चीन की कमर टूट गई है और चीनी एंबेसी ने भारत को जल्द अपनी गलती को सुधार लेने की बात कही है।

 ⁠

Read More News: राशन कार्ड गड़बड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई, खाद्य विभाग ने काटे 1.50 लाख लोगों के नाम

चीनी एंबेसी ने अपने बयान में कहा कि वीचैट समेत 47 चायनीज ऐप्स को प्रतिबंधित करना चीन की टेक कंपनियों के हितों को सीधा नुकसान पहुंचाता है। चीन ने भारत सरकार से उसके इस गलत फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया है। भारत की जिम्मेदारी है कि वह दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में सहयोग करें। वहीं इस कमद से भारत को भी नुकसान होने वाला है।

Read More News: बकरी भी खाएंगे, कागज नहीं दिखाएंगे, इस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता हो गए ट्रोल, लोगों ने दिया ऐसा जवाब


लेखक के बारे में