चीन, ईरान, रूस ने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया
चीन, ईरान, रूस ने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया
तेहरान, 11 मार्च (एपी) चीन, ईरान और रूस ने मंगलवार को मध्य पूर्व में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया जो उस क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन था।
यह क्षेत्र तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम और यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा जहाजों पर नए हमलों की धमकी को लेकर अभी भी अशांत है।
इस संयुक्त अभ्यास को ‘मेरिटाइम सिक्युरिटी बेल्ट 2025’ कहा गया और यह ओमान की खाड़ी में रणनीतिक होर्मुज जलडमरूमध्य के पास हुआ। यह फारस की खाड़ी का संकरा मुहाना है, जिसके माध्यम से दुनिया भर में कच्चे तेल के पांचवें हिस्से का कारोबार होता है।
यह अभ्यास पांचवां वर्ष था जब तीनों देशों ने इसमें भाग लिया।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश

Facebook



