चीन करेगा आर्टिफिशियल चांद से शहरों को रोशन

चीन करेगा आर्टिफिशियल चांद से शहरों को रोशन

चीन करेगा आर्टिफिशियल चांद से शहरों को रोशन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: October 20, 2018 8:39 am IST

चीन। टेक्नोलॉजी  के बारे में चीन के विषय में एक ही बात कही जाती है कि इनका दिमाग दस साल आगे चलता है। अब ये बात सामने आई है चीन आसमान में चांद लगाने की योजना बना रहा है। बता दें कि  चीन ने घोषणा की है कि  2020 तक वह  अपने तीन आर्टिफीशियल  चांद लॉन्च करेगा। ज्ञात हो कि यह आर्टिफिशियल चांद कांच का बना होगा और   सूर्य से रिफ्लेक्ट होकर यह रोशनी देगा । बताया जा रहा है कि इन तीनों ऑर्बिट को 360 डिग्री की क्लास में रखा जाएगा, जिससे 24 घंटे तक रोशनी मिलेगी।

ये भी पढ़ें –अमेरिका के ट्रेड वॉर से सुस्त पड़ी चीन के विकास की रफ्तार, OBOR पर संकट!

इस आर्टिफिशियल चाँद पर वर्क कर रहे  तियांफू सिस्टम साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट के हेड वू चुनफेंग ने कहा कि इस नकली चांद की रोशनी इतनी रखी जाएगी कि आस -पास के इलाके में स्ट्रीट लाइट्स की जरूरत ही नहीं होगी।बता दें कि चीन के पहले रूस ने भी रोशनी  करने वाले यंत्र को आसमान में भेजा था लेकिन वः सक्सेस नहीं हुआ था।   वू के मुताबिक आर्टिफिशियल मून से 80 किमी के इलाके में रोशनी हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीक पर सालों से काम हो रहा है और अब तो यह प्रोजेक्ट खत्म भी होने वाला है।

 ⁠

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में