चीन ने अफगान शांति वार्ता आयोजित करने की पेशकश की

चीन ने अफगान शांति वार्ता आयोजित करने की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

बीजिंग, 18 मई (भाषा) अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के परिप्रेक्ष्य में चीन ने अफगानिस्तान की सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता की पेशकश की है।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन अशरफ गनी के नेतृत्व में अफगानिस्तान की सरकार का समर्थन करेगा। उन्होंने पिछले दो दिनों में अपने पाकिस्तानी एवं अफगान समकक्षों से टेलीफोन पर बातचीत की है।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमर के साथ सोमवार को बाचतीत में उन्होंने शांति वार्ता की पेशकश की। यह जानकारी चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मंगलवार को दी।

झाओ ने कहा, ‘‘चीन अंतर अफगान वार्ता का आयोजन करने के लिए तैयार है और चीन में वार्ता के लिए अनुकूल माहौल मुहैया कराएगा।’’

अमेरिका ने सितंबर तक अफगानिस्तान से पूरी तरह अपनी सेना की वापसी की योजना की घोषणा की थी।

सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी कि वांग ने टेलीफोन पर वार्ता के दौरान अतमर से कहा, ‘‘देश की शांति एवं मेल-मिलाप की प्रक्रिया में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए चीन अफगानिस्तान की सरकार का समर्थन करता रहेगा।’’

भाषा नीरज उमा

उमा