चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने की त्रिपक्षीय उद्घाटन बैठक

चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने की त्रिपक्षीय उद्घाटन बैठक

चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने की त्रिपक्षीय उद्घाटन बैठक
Modified Date: June 20, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: June 20, 2025 6:35 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 20 जून (भाषा) चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों की त्रिपक्षीय बैठक का उद्घाटन सत्र हुआ, जो भारत के दो पड़ोसियों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बीजिंग की नयी रणनीतिक पहल है।

यह भारत के पड़ोस में दूसरी त्रिपक्षीय वार्ता है जिसकी शुरुआत चीन ने की थी। इससे पहले, पिछले महीने चीन ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ विदेश मंत्री स्तर की वार्ता की थी।

 ⁠

बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों में हाल के दिनों में खटास आयी है।

बृहस्पतिवार को चीन के उप विदेश मंत्री सन वेइदोंग, बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश सचिव रूहुल आलम सिद्दीकी और पाकिस्तान के अतिरिक्त विदेश सचिव इमरान अहमद सिद्दीकी ने चीन के दक्षिणी युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग में आयोजित बैठक में भाग लिया।

शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पाकिस्तानी विदेश सचिव आमना बलूच ने वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक के पहले चरण में भाग लिया।

विज्ञप्ति के अनुसार अपने संबोधन में सन वेइदोंग ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों चीन के अच्छे पड़ोसी, अच्छे मित्र और अच्छे साझेदार हैं तथा उच्च गुणवत्ता वाले ‘बेल्ट एंड रोड’ सहयोग में महत्वपूर्ण साझेदार हैं।

पाकिस्तान और भारत में चीनी राजदूत रहे सन ने कहा कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सहयोग तीनों देशों के लोगों के साझा हितों के अनुरूप है और यह क्षेत्रीय शांति, स्थिरता, विकास एवं समृद्धि में योगदान दे सकता है।

प् विज्ञप्ति में कहा गया कि तीनों पक्षों ने चीन-पाकिस्तान-बांग्लादेश त्रिपक्षीय सहयोग पर व्यापक रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया और वे बैठक के दौरान बनी सहमति का अमलीजामा पहनाने के लिए एक कार्य समूह स्थापित करने पर राजी हुए।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में