चीन का पहला स्वेदश निर्मित विमान वाहक पोत इस साल के अंत तक तैनाती के लिये तैयार हो जाएगा : रिपोर्ट | China's first indigenously built aircraft carrier to be ready for deployment by end of this year : report

चीन का पहला स्वेदश निर्मित विमान वाहक पोत इस साल के अंत तक तैनाती के लिये तैयार हो जाएगा : रिपोर्ट

चीन का पहला स्वेदश निर्मित विमान वाहक पोत इस साल के अंत तक तैनाती के लिये तैयार हो जाएगा : रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : October 27, 2020/7:39 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 27 अक्टूबर (भाषा) चीन के पहले स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत शैनडोंग का नियमित परीक्षण और समुद्री प्रशिक्षण मिशन पूरा हो गया है और इस साल के अंत तक यह युद्धक तैनाती के लिये तैयार हो जाएगा। मंगलवार को यहां सरकारी मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

पिछले महीने चीन की सेना ने कहा था कि चीनी विमान वाहक लियाओनिंग और शैनडोंग ने हाल ही में नियमित प्रशिक्षण और समुद्री परीक्षण पूरा कर लिया है।

लियाओनिंग को साल 2012 में जबकि शैनडोंग को पिछले साल दिसंबर में पीएलए की नौसेना में शामिल किया गया था।

आधिकारिक मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि चीन छह विमान वाहक पोत तैयार करने की योजना बना रहा है।

चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने मंगलवार को खबर दी कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में 10 महीने तक सेवाएं देने के बाद शैनडोंग युद्ध के समय तैनाती के लिये तैयार हो जाएगा।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)