चीन का रिमोट सेंसिंग उपग्रह कक्षा में स्थापित होने से चूका

चीन का रिमोट सेंसिंग उपग्रह कक्षा में स्थापित होने से चूका

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 04:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 12 सितंबर (भाषा) चीन का रिमोट सेंसिंग उपग्रह जिलिन-एक गोफेन 02-सी शनिवार को कक्षा में पहुंचने से चूक गया।

आधिकारिक मीडिया ने यहां यह जानकारी दी।

उपग्रह को स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजकर दो मिनट पर जिकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से कुआझु-1ए राकेट पर छोड़ा गया था।

सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार प्रक्षेपण केंद्र ने कहा कि यान के असामान्य प्रदर्शन के चलते अभियान असफल रहा।

केंद्र ने कहा कि विफलता के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा यश माधव

माधव