ताइपे, 19 दिसंबर (एपी) ताइवान की राजधानी ताइपे में शुक्रवार को ‘स्मोक ग्रेनेड’ फेंकने और चाकू से किए गए हमले में कम से कम नौ लोग घायल हो गए। ताइपे के मेयर चियांग वान-आन ने यह जानकारी दी।
मेयर ने बताया कि संदिग्ध ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक इमारत से छलांग लगा दी।
ताइवान की केंद्रीय समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि संदिग्ध को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, संदिग्ध ने शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के पास स्थित मेट्रो स्टेशन में ‘स्मोक ग्रेनेड’ फेंके, जिससे वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे।
प्रसारक ईबीसी द्वारा जारी फुटेज के अनुसार, वह व्यक्ति मेट्रो से एक स्टेशन आगे गया, वहां उतरकर स्टेशन से बाहर आया और सड़क पर फिर ‘स्मोक ग्रेनेड’ फेंके। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी चाकू से राहगीरों पर हमला करता हुआ एक दुकान में घुस गया।
मेयर चियांग वान-आन ने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है।
ताइवान के प्रधानमंत्री चो जुंग-ताई ने बताया कि घायलों में से एक पैदल यात्री है जो हमले के बाद जमीन पर गिर गया और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसे दिल का दौरा पड़ गया। धुएं के कारण एक अन्य व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हुई।
चो ने कहा कि संदिग्ध की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है और एहतियातन पूरे द्वीप में रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
एपी
राखी अविनाश
अविनाश