चीन में फांसी लाइव देखने भेजा गया आमंत्रण | China sent live hanging invitation

चीन में फांसी लाइव देखने भेजा गया आमंत्रण

चीन में फांसी लाइव देखने भेजा गया आमंत्रण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : December 19, 2017/11:09 am IST

जहां भारत में फांसी की सजा गुपचुप तरीके से दी जाती है वहीं चीन में  इसके लिए खास आमंत्रण दिया गया है। इस फांसी को देखना  के लिए अच्छी भीड़ लगी है। घटना चीन के गुआंगडोंग प्रांत की है, जहां कोर्ट के आदेश के बाद दोषियों को फांसी दी गई.

 ये भी पढ़े — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब पूरा फोकस कर्नाटक में मध्यरात्रि पहुंचे मंगलोर

इन लोगो में  7 लोग ड्रग्स से जुड़े अपराधी थे, वहीं 3 लोग डकैती के मामले में दोषी पाए गए थे. आज लाइव फांसी की खबर दुनियाभर भर में सनसनी फैला रही है। बता दें कि  दोषियों में से फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद लोगों को आमंत्रण भेजा गया. फांसी वाले दिन दोषियों को स्टेडियम लाया गया और एक-एक करके उन्हें फांसी के फंदे पर लटकाया गया.स्टेडियम में बैठे लोगों ने घटना को कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा है.