चीन पाकिस्तान के साथ अपनी ‘सदाबहार’ रणनीतिक साझेदार को गहरा करना चाहता है

चीन पाकिस्तान के साथ अपनी ‘सदाबहार’ रणनीतिक साझेदार को गहरा करना चाहता है

चीन पाकिस्तान के साथ अपनी ‘सदाबहार’ रणनीतिक साझेदार को गहरा करना चाहता है
Modified Date: March 4, 2024 / 08:36 pm IST
Published Date: March 4, 2024 8:36 pm IST

बीजिंग, चार मार्च (भाषा) शहबाज़ शरीफ के सोमवार को दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद चीन ने कहा कि वह अपने ‘सदाबहार” रणनीतिक संबंधों को गहरा करने और 60 अरब अमेरिकी डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं को उन्नत करने की उम्मीद करता है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि चीन शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर हार्दिक बधाई देता है।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग ने शरीफ के प्रधानमंत्री चुने जाने के तुरंत बाद रविवार को उन्हें बधाई संदेश भेजे थे।

 ⁠

माओ ने कहा कि चीन पाकिस्तान- चीन संबंधों और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर प्रधानमंत्री शरीफ के सकारात्मक बयानों की अत्यधिक सराहना करता है।

उन्होंने कहा, “ हम अपनी पारंपरिक मित्रता को आगे बढ़ाने, सभी क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को आगे बढ़ाने, सीपीईसी को उन्नत करने और चीन-पाकिस्तान के बीच सदाबहार रणनीतिक सहयोग साझेदारी को गहरा करने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।”

कल अपने विजय भाषण में, शहबाज़ शरीफ ने चीन के साथ सीपीईसी परियोजनाओं को और बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में