चीन ने पाकिस्तान को चेताया, तनाव कम करने की जताई उम्मीद
चीन ने पाकिस्तान को चेताया, तनाव कम करने की जताई उम्मीद
बीजिंग। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के चलते पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन को फोन पर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की जानकारी दी। चीन ने कुरैशी को शांति वार्ता को प्रोत्साहित करने के लिए जानकारी दी और चीन ने उम्मीद जताई है कि भारत-पाकिस्तान संयम बरतेंगे।
पाकिस्तान पर चीन की पाबंदी, पाक से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द, विमानों का रूट भी
इससे पहले चीन के वुझेन शहर में भारत रूस और चीन के विदेश मंत्रियों ने बैठक की थी। जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पुलवामा आतंकी हमले को जोरदार तरीके उठाया और कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को छूट दिया है। पुलवामा हमला उसी का एक परिणाम है। जैश-ए-मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची में पहले ही शामिल कर लिया गया है।
वांग ने कुरैशी से कहा है ये भी कहा है कि चीन मौजूदा तनाव को कम करने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाएगा इसके साथ वांग ने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सही से सम्मान होना चाहिए। गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकी प्रशिक्षण शिविर को तबाह कर दिया है।

Facebook



