ताइपे, 27 फरवरी (एपी) चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग ने राष्ट्रीय विधायिका में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देश के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गैंग पिछले वर्ष जून से सार्वजनिक कार्यक्रमों और आयोजनों से दूर थे।
गैंग को जुलाई में उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसे हाल के वर्षों में चीन के सबसे बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों में से एक माना जाता है।
केवल सात महीने तक विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद 57 वर्षीय किन ने पिछले वर्ष जून में सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी, जिसके एक महीने बाद सरकार ने उन्हें पद से बर्खास्त करने की घोषणा की।
किन अभी तक सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं।
एपी जितेंद्र वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)