चीनी जेट विमानों ने हमारे गश्ती विमान को खतरे में डाला: फिलीपीन के सेना प्रमुख

चीनी जेट विमानों ने हमारे गश्ती विमान को खतरे में डाला: फिलीपीन के सेना प्रमुख

चीनी जेट विमानों ने हमारे गश्ती विमान को खतरे में डाला: फिलीपीन के सेना प्रमुख
Modified Date: August 10, 2024 / 09:13 pm IST
Published Date: August 10, 2024 9:13 pm IST

मनीला, 10 अगस्त (एपी) फिलीपीन के सेना प्रमुख ने शनिवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर के ऊपर गश्त पर निकले उनकी वायुसेना के एक विमान के रास्ते में चीनी वायुसेना के दो विमानों ने खतरनाक पैंतरेबाजी की और आग का गोला गिराया जो एक भड़काऊ कृत्य है।

उन्होंने कहा कि स्कारबॉरो शोआल क्षेत्र के ऊपर यह घटना बृहस्पतिवार की सुबह हुई।

सेना प्रमुख जनरल रोमियो ब्रॉनर ने कहा कि घटना के बाद फिलीपीन की वायुसेना का ‘एनसी-212’ आई हल्का परिवहन विमान क्लार्क एयर बेस पर सुरक्षित लौट आया तथा उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

 ⁠

उन्होंने घटना के बारे में और अधिक विवरण नहीं दिया।

फिलीपीन के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि चीनी जेट विमान फिलीपीन के विमान के “बहुत करीब” आ गए थे तथा उन्होंने “हमारे पायलटों की जान को वास्तविक जोखिम एवं खतरे में डाल दिया।”

वहीं, एक अन्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि चीनी लड़ाकू विमानों से आग के कम से कम आठ गोले नीचे आए।

दोनों अधिकारियों ने घटना की संवेदनशीलता के कारण अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर यह बात बताई।

चीनी अधिकारियों ने इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बीजिंग मछली प्रचुरता वाले संबंधित समुद्री क्षेत्र पर अपना दावा करता है।

ब्रॉनर ने एक बयान में कहा कि ‘‘इस घटना से फिलीपीन की वायुसेना के विमान और उसके चालक दल के लिए खतरा पैदा हो गया। फिलीपीन की संप्रभुता और अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हवाई क्षेत्र में वैध उड़ान संचालन में हस्तक्षेप हुआ और विमानन सुरक्षा से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कानून तथा नियमों का उल्लंघन हुआ।’’

उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना विदेश विभाग को दे दी गई है, जिसने विवादित जल क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामक कार्रवाइयों के खिलाफ कई राजनयिक विरोध दर्ज कराए हैं।

ब्रॉनर ने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।’’

एपी

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में