वॉशिंगटन, पांच फरवरी (भाषा) अमेरिका के एक पूर्व शीर्ष अमेरिकी एडमिरल ने रविवार को कहा कि पिछले दिनों मार गिराये गये एक चीनी निगरानी गुब्बारे ने बिगड़ते अमेरिका-चीन संबंधों को और नुकसान पहुंचाया है।
अमेरिकी सेना ने शनिवार को अटलांटिक सागर में दक्षिण कैरोलिना के तट के ऊपर इस गुब्बारे को मार गिराया था और इसके बचे हुए हिस्से को बरामद करने के लिए एक अभियान शुरू किया।
अमेरिका ज्वायंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के पूर्व अध्यक्ष एडमिरल (सेवानिवृत्त) मुलेन ने “एबीसी न्यूज” को बताया, “मुझे लगता है कि रणनीतिक रूप से इसने (जासूसी गुब्बारे ने) वास्तव में हमारे और चीन के बीच बिगड़ते संबंधों को और नुकसान पहुंचाया है।”
भाषा जितेंद्र राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर रूस अमेरिका परमाणु सूचना
1 hour agoसिगरेट पीने की बड़ी सजा, शख्स पर लगा 9 लाख…
2 hours agoरूस की किसी भी तरह की जीत हो सकती है…
3 hours agoइमरान खान जब तक माफी नहीं मांगते, तब तक उनसे…
3 hours ago