कोलंबिया में गोली मारे जाने के कारण घायल हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हालत नाजुक |

कोलंबिया में गोली मारे जाने के कारण घायल हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हालत नाजुक

कोलंबिया में गोली मारे जाने के कारण घायल हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हालत नाजुक

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 08:49 AM IST
,
Published Date: June 10, 2025 8:49 am IST

बोगोटा (कोलंबिया), 10 जून (एपी) कोलंबिया में सप्ताहांत में एक रैली के दौरान गोली मारे जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे की हालत नाजुक बनी हुई है।

बोगोटा में शनिवार को एक चुनाव प्रचार अभियान रैली के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने सांसद उरीबे टर्बे को सिर में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों ने सोमवार को एक बयान में कहा कि हमले के बाद 39 वर्षीय सीनेटर के मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया और अन्य चिकित्सकीय प्रक्रियाएं की गईं लेकिन इनका उरीबे पर ‘‘कोई खास असर नहीं’’ हुआ है।

देश के ऊपरी सदन सीनेट के सदस्य उरीबे ने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी।

रविवार को सैकड़ों लोग उस अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए, जहां उरीबे का इलाज किया जा रहा है और उन्होंने उनके स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान कुछ लोगों ने राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के खिलाफ नारे भी लगाए।

पेट्रो ने हमले की निंदा की है और अपने विरोधियों से आग्रह किया है कि वे इसका राजनीतिक मकसद से इस्तेमाल न करें।

उरीबे एक दक्षिणपंथी सीनेटर हैं और उनकी मां एक पत्रकार थीं। उनकी मां की एक आपराधिक गिरोह ने अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी।

घटना की जांच कर रहे अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि इस हमले के संबंध में 15 वर्षीय लड़के को पकड़ा गया है और उसके पास से बंदूक भी बरामद की गई है।

एपी सिम्मी सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)