श्रीलंका की सत्तारूढ़ सरकार की मई दिवस रैली में भारत और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी शामिल हुईं

श्रीलंका की सत्तारूढ़ सरकार की मई दिवस रैली में भारत और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी शामिल हुईं

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 11:07 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 11:07 PM IST

कोलंबो, एक मई (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) द्वारा बृहस्पतिवार को यहां आयोजित मई दिवस रैली में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी दोनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सत्ता में आने के बाद जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) द्वारा मनाया गया यह पहला मई दिवस समारोह है। जेवीपी, नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के व्यापक मोर्चे का मातृ संगठन है।

वर्ष 1965 में स्थापित इस पार्टी ने 70 के दशक के प्रारंभ और 80 के दशक के अंत में सशस्त्र क्रांति के माध्यम से सरकारों को गिराने के लिए दो विद्रोहों का नेतृत्व किया था।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश